
तिरुवनंतपुरम, केरल। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चार वर्षीय मासूम बच्चे गिल्डर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, बच्चे की मां मुन्नी बेगम और उसके दोस्त तनबीर आलम ने मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। मासूम का गला तौलिये से घोंटकर उसकी जान ली गई, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है।
लॉज में ठहरा था बच्चा, वहीं हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक, मुन्नी बेगम अपने बेटे गिल्डर के साथ तिरुवनंतपुरम के एक लॉज में ठहरी हुई थी। इसी दौरान उसका दोस्त तनबीर आलम भी वहां मौजूद था। पुलिस जांच में सामने आया है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद हालात बेहद भयावह मोड़ पर पहुंच गए। आरोप है कि झगड़े के बाद बच्चे की हत्या कर दी गई।
तनबीर आलम ने कबूला जुर्म
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान तनबीर आलम ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने स्वीकार किया कि बच्चे का गला तौलिये से घोंटा गया। इसके बाद कराए गए पोस्टमार्टम में भी दम घुटने से मौत (Strangulation) की पुष्टि हुई, जिससे हत्या की आशंका पूरी तरह पुख्ता हो गई।
मां की भूमिका पर भी सवाल
इस सनसनीखेज मामले में बच्चे की मां मुन्नी बेगम की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि हत्या में उसकी प्रत्यक्ष या परोक्ष संलिप्तता कितनी है। फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच जारी है।
इलाके में आक्रोश, मासूम की मौत से लोग स्तब्ध
चार वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या की खबर सामने आने के बाद इलाके में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन इस घटना से स्तब्ध हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जाएगा। यह घटना एक बार फिर समाज में बच्चों की सुरक्षा और पारिवारिक जिम्मेदारियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।



