कोटा में दिल दहला देने वाली वारदात: मां-बेटी की गला दबाकर निर्मम हत्या, घर लौटे पति के होश उड़े

कोटा । राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरकेपुरम थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पति जब ड्यूटी से घर लौटा तो दोनों को बेहोश अवस्था में पाया, और तुरंत अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दोहरी हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है।

कोटा के आरकेपुरम थाना क्षेत्र स्थित राजीव गांधी नगर इलाके में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। जानकारी के अनुसार, मृतका महिला का पति स्थानीय फैक्ट्री में काम करता है। जब वह रात करीब 10 बजे ड्यूटी से घर लौटा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया तो सामने पत्नी और बेटी बेहोश पड़ी थीं। घबराए पति ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

दोनों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दोनों की मौत गला दबाने से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आरकेपुरम थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई। पुलिस ने घर में लूटपाट के निशान न होने की पुष्टि की है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी परिचित व्यक्ति ने की हो सकती है।

फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोटा पुलिस ने कहा है कि जल्द ही वारदात की गुत्थी सुलझाई जाएगी।

Exit mobile version