72 बल्क लीटर अवैध देशी मदिरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। कलेक्टर के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के  दल ने शनिवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टी.बी. हॉस्पिटल के पास बाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर 72 बल्क लीटर अवैध देशी मदिरा जब्त की। कार्रवाई के दौरान नामी तस्कर आशीष आत्मज बबलू बड़गुज़र और विशाल आत्मज देवकरण कनाड़े के घर से 8 पेटियों में भरी 400 पाव देशी मदिरा बरामद की गई। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।यह कार्रवाई प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रीति शैलेन्द्र के नेतृत्व में की गई, जिसमें विभाग का पूरा मैदानी अमला मौजूद रहा।

Exit mobile version