एसईसीएल के 70 कर्मचारियों ने कुसमुंडा प्रबंधन से द्विपक्षीय वार्ता हेतु की मांग

सोहागपुर। जमुना-कोतमा, चिरमिरी एवं रायगढ़ क्षेत्र से आये लगभग 70 एसईसीएल कर्मचारियों ने पाँचो ट्रेड यूनियन को दरकिनार कर कुसमुंडा प्रबंधन से द्विपक्षीय वार्ता हेतु की मांग
एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों से कर्मचारी आये हैं तथा यहां निवास कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। एसईसीएल महाप्रबंधक, कुसमुंडा को लिखे पत्र के अनुसार सोहागपुर, जमुना-कोतमा, चिरमिरी एवं रायगढ़ क्षेत्र से आये लगभग 63 कर्मचारियों ने दो दिन पहले कुसमुंडा स्थित इंदिरा स्टेडियम में एक बैठक आहुत की तथा अपनी मांगो लेकर एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही पाँचो राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन को एक सिरे से किनारे कर कुसमुंडा प्रबंधन को पत्र लिखकर द्विपक्षीय वार्ता हेतु मांग की।

Exit mobile version