सागर जिले में 67 वर्षीय पार्षद नईम खान का निकाह के बाद निधन

लाजपतपुरा वार्ड में चर्चित मामला, पुलिस जांच जारी

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है।लाजपतपुरा वार्ड के 67 वर्षीय पार्षद ज़नाब नईम खान का 25 वर्षीय युवती से निकाह करने के कुछ घंटों बाद अचानक निधन हो गया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी है और मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से चर्चा में है।

निकाह के तुरंत बाद मिली थी अचेत अवस्था में

सूत्रों के अनुसार शनिवार देर शाम पार्षद नईम खान ने स्थानीय समुदाय की 25 वर्षीय युवती से पारिवारिक सहमति के साथ निकाह किया था। समारोह के बाद वे अपने कमरे में आराम करने गए, लेकिन काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा खोला तो वे अचेत अवस्था में पड़े मिले। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत की वजह स्पष्ट नहीं, पुलिस ने दर्ज की केस डायरी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू कर दी है। मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है, हालांकि प्राथमिक अनुमान हार्ट अटैक की ओर इशारा करता है। पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक वजह सामने आ पाएगी। पुलिस पार्षद की हालिया स्वास्थ्य स्थिति, दवाइयों और शादी के बाद की घटनाओं का क्रम भी खंगाल रही है।

सागर नगर निगम में शोक की लहर

67 वर्षीय नईम खान लंबे समय से स्थानीय राजनीति में सक्रिय थे और लाजपतपुरा वार्ड के लोकप्रिय पार्षद माने जाते थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक और हैरानी का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि नईम खान मिलनसार और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति थे, इसलिए उनका इस तरह अचानक चले जाना सभी को स्तब्ध कर गया।

घटना फिलहाल जांच के अधीन है, और पुलिस जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी।

Exit mobile version