दीपावली पर्व के दौरान राज्य में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने जुआ-सट्टा नेटवर्क पर कड़ा शिकंजा कस दिया है। पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के निर्देशन में चलाए गए इस विशेष अभियान में पुलिस ने ₹65.31 लाख से अधिक नगद, वाहनों और मोबाइल सहित करोड़ों की संपत्ति जब्त की और सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
भोपाल । दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। यह सघन कार्रवाई डीजीपी कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में की गई, जिसके तहत राज्य के लगभग सभी जिलों में छापामार कार्रवाइयाँ हुईं।
अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने 60,78,925 रुपए नगद, ताश की गड्डियाँ, चारपहिया और दुपहिया वाहन, मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। जब्त की गई कुल संपत्ति करोड़ों रुपये मूल्य की बताई गई है।
विदिशा: एसपी रोहित काशवानी के निर्देशन में 22.22 लाख रुपए का मशरूका जब्त, जिसमें कार, स्कूटी और मोबाइल शामिल।
छिंदवाड़ा (नवेगांव): जंगल क्षेत्र में चल रहे फड़ पर छापा, 9.67 लाख रुपए मूल्य का सामान बरामद।
अनूपपुर (बीजुरी): पुलिस ने 6.10 लाखरुपए नकद जब्त कर कई जुआरियों को पकड़ा।
सिहोर (भैरूंदा): 5.25 लाख रुपए की बरामदगी, 17 आरोपी गिरफ्तार।
छतरपुर, राजगढ़, मंदसौर और ग्वालियर: संयुक्त रूप से 12 लाख रुपए से अधिक का मशरूका जब्त।
इसके अलावा जबलपुर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, दतिया, नर्मदापुरम, शिवपुरी, मंडला, बालाघाट, मैहर और दमोह में भी पुलिस ने लगातार दबिशें देकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। दीपावली पर्व पर जुआ-सट्टे जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी स्तर पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह अभियान निरंतर जारी रखने और जनजागरूकता के माध्यम से नागरिकों को जुआ-सट्टे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
65.31 लाख रुपए नगद और करोड़ों की संपत्ति जब्त, सैकड़ों जुआ-सट्टा आरोपी गिरफ्तार
