State

टीटी नगर स्टेडियम में शुरू हुई 4वीं जोनल स्तरीय ईएमआरएस खेलकूद प्रतियोगिता

भोपाल: टीटी नगर खेल स्टेडियम में 4वीं जोनल स्तरीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों से कुल 171 छात्र-छात्राएं और 59 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। जनजाति कार्य विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक तीन दिनों तक किया जाएगा।

प्रतियोगिताओं का विवरण

प्रतियोगिता की शुरुआत एथलेटिक्स, स्विमिंग, और जूडो जैसे खेलों से हुई। आगामी दिनों में कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, और ताईक्वांडो की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह खेल आयोजन खेल युवक कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि का संबोधन

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित कुश्ती के महान खिलाड़ी महा सिंह राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्य क्रीड़ा प्रभारी श्री कमल किशोर कहार और संस्था के प्राचार्य श्री अमृतराज झारिया ने भी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए संबोधित किया।

सफल आयोजन में सहयोग

कार्यक्रम के सफल आयोजन में कई कोच और संस्था के स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जसविंदर सिंह अहलूवालिया, हीरानंद नरवरिया, रोहित चौधरी, दीप्ति शिवहरे जैसे प्रमुख सहयोगियों ने आयोजन को सफल बनाने में मदद की। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री सोनू मथुरिया, श्री रामकृष्ण कुर्मी, श्री विनोद पटेल, श्री अक्षय नागले सहित कई अन्य सहयोगियों ने किया।

Related Articles