State

रीवा और सीधी में 4,054 नशीली कफ सिरप की शीशियाँ जब्त, 18.40 लाख रुपए का माल बरामद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस ने नशे के विरुद्ध सख्त अभियान छेड़ दिया है। इस विशेष कार्रवाई में रीवा और सीधी जिलों की पुलिस ने नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले गिरोहों पर बड़ा प्रहार करते हुए कुल 4,054 शीशियाँ प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त की हैं। इस अभियान में कुल 18.40 लाख रुपए मूल्य का मसरूका बरामद कर सात आरोपियों (एक महिला सहित) को गिरफ्तार किया गया है।

भोपाल । पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के तहत रीवा और सीधी जिलों की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
रीवा जिले में पुलिस ने 2,374 शीशियाँ ऑनरेक्स कफ सिरप, दो कारें और अन्य सामान सहित 12.68 लाख रुपए का मसरूका जब्त किया। दो प्रमुख तस्कर राहुल सिंह और उत्कर्ष द्विवेदी (निवासी सीधी) को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सिटी कोतवाली क्षेत्र से 60 शीशियाँ नशीली सिरप के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया।

वहीं सीधी जिले में तीन चरणों में कार्रवाई करते हुए 1,680 शीशियाँ और 5.72 लाख रुपए का मसरूका जब्त किया गया। थाना सेमरिया पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन में 1,180 शीशियाँ, महिला तस्कर सुनीता गौतम से 300 शीशियाँ और थाना जमोड़ी पुलिस ने दो आरोपियों से 200 शीशियाँ बरामद कीं।

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने बताया कि कोडीनयुक्त कफ सिरप का सेवन युवाओं के स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए घातक है। उन्होंने सभी जिलों को निर्देशित किया कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों की संपत्ति जब्ती तक की कार्रवाई की जाए।

Related Articles