ईरान-इजराइल तनाव के बीच राहत: उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी से 110 भारतीय छात्र सुरक्षित निकाले गए, आज रात तक दिल्ली पहुंचने की संभावना

ईरान के उर्मिया से 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला गया

इनमें कश्मीर के 90 से अधिक छात्र

आर्मेनिया से दोहा होते हुए दिल्ली की उड़ान

देर रात 12 बजे तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद

नई दिल्ली। इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के चलते भारत सरकार ने एक त्वरित और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत ईरान के उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया है। इनमें जम्मू-कश्मीर के लगभग 90 छात्र शामिल हैं, जो बीते कुछ दिनों से ईरान में हालात बिगड़ने के कारण चिंता में थे।

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास के समन्वय से यह ऑपरेशन संचालित किया गया। सभी छात्रों को मंगलवार को ईरान से आर्मेनिया की राजधानी येरेवन लाया गया। बुधवार सुबह उन्हें येरेवन एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से दोहा भेजा गया, जहाँ से वे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

आज देर रात तक सभी छात्र दिल्ली पहुंच जाएंगे, जिनकी अगवानी के लिए परिवारजन और अधिकारी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे। सरकार द्वारा छात्रों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पूरी निगरानी रखी जा रही है।

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर भारत की “नो वन लेफ्ट बिहाइंड” नीति को साबित किया है, जहाँ विदेशों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए सरकार तत्पर रहती है।

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2025/06/VID-20250619-WA0428.mp4
Exit mobile version