4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी

शाहजहांपुर । उत्तरप्रदेश  के शाहजहांपुर में  विवाह समारोह में डांस कर रही 4 साल की मासूम बच्ची को 65 वर्ष का दरिंदा योगेंद्र दास बहलाकर खेत में ले गया। रेप किया! ब्लीडिंग ज्यादा हुई तो बच्ची बेहोश हो गई। बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर को टाँके लगाकर खून रोकना पड़ा। बच्ची को होश आया तो वह कराहते हुए बाबा… नहीं बाबा… कहती रही रही। पुलिस ने आरोपी योगेंद्र दास को अरेस्ट कर लिया है।

Exit mobile version