ड्राइवर को शराब पिलाकर ट्रक लूटने वाले गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार, 27 लाख का माल जब्त

भोपाल: मिसरोद इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 लाख रुपये का माल लूटने वाले गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक ने ट्रक ड्राइवर को शराब पिलाकर उसे बेहोश किया, जबकि बाकी तीन ने मिलकर ट्रक लूटा।

घटना 17 जनवरी की है, जब मालदीव से भरा ट्रक राजस्थान के निम्बावाड़ी से निकलकर 19 जनवरी को भोपाल पहुंचा। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक को करण गौर (24) नामक एक बदमाश ने शराब पिलाकर गाड़ी के बायपास से होते हुए मिसरोद क्षेत्र में 11 मील की दूरी पर एक ढाबे पर ले जाकर उसके साथ शराब पीवाई। जब ड्राइवर बेहोश हो गया, तब ट्रक को लेकर गिरोह के अन्य दो सदस्य शाहजहाँ खान (33) और नवीन पाटीदार (32) भाग गए।

फिर ट्रक को खजूरी में रहने वाले उस्मान नामक व्यक्ति को बेचा गया, जो पोल बनाने का काम करता है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया और चोरी किया गया ट्रक और माल बरामद कर लिया।

Exit mobile version