State

भोपाल नगर निगम की सख्त कार्रवाई: कर नहीं चुकाने पर 3 संपत्तियां कुर्क

भोपाल । नगर निगम भोपाल ने बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जोन क्रमांक 08, वार्ड क्रमांक 28 में तीन संपत्तियों को कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई संपत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क की वसूली के तहत की गई।

इन बकायादारों की संपत्तियां हुई कुर्क:

श्रीमती सुंदर बाई (पत्नी बाबूराव) – भवन क्रमांक 226, सुदामा नगर
बकाया राशि: ₹28,744
धीरेन्द्र जाना (पुत्र अजीत कुमार) – भवन क्रमांक 28, सुदामा नगर
बकाया राशि: ₹26,850
कमला बाई – भवन क्रमांक 38, सुदामा नगर
बकाया राशि: ₹27,842

नगर निगम ने दी चेतावनी

नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशानुसार, बकाया करों की वसूली को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जोन क्रमांक 08 की जोनल अधिकारी नूतन खरे के नेतृत्व में राजस्व अमले ने यह कार्रवाई की। निगम प्रशासन ने अन्य बकायादारों को जल्द भुगतान करने की चेतावनी दी है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

Related Articles