रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट पर 3% सीधी छूट

14 जनवरी 2026 से कोटा मंडल में छह माह का पायलट प्रोजेक्ट

भोपाल। रेलवे द्वारा यात्रियों को डिजिटल टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। रेलवन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने वाले यात्रियों को अब 3 प्रतिशत की सीधी छूट का लाभ मिलेगा। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से प्रायोगिक रूप से छह माह की अवधि के लिए कोटा मंडल में लागू की जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में रेलवन ऐप पर केवल आर-वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक दिया जाता है। नई व्यवस्था के तहत 14 जनवरी 2026 से रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट को छोड़कर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों (जैसे यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि) से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की सीधी छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आर-वॉलेट से भुगतान करने पर पूर्व की तरह 3% बोनस कैशबैक की सुविधा जारी रहेगी। अन्य डिजिटल भुगतान माध्यमों से टिकट बुकिंग पर 3% सीधी छूट मिलेगी, जो टिकट मूल्य से तुरंत घटेगी।


छह माह तक रहेगा पायलट प्रोजेक्ट

यह प्रायोगिक योजना 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि के बाद सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा योजना के परिणामों की समीक्षा की जाएगी, जिसके आधार पर इसे आगे बढ़ाने या अन्य मंडलों में लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा।

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा

रेलवे का उद्देश्य इस पहल के माध्यम से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना, टिकट बुकिंग को आसान, तेज़ और पारदर्शी बनाना, तथा काउंटर पर भीड़ कम करना है। रेलवन ऐप पर मिलने वाली यह सीधी छूट यात्रियों के लिए न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी होगी, बल्कि डिजिटल माध्यमों के उपयोग को भी प्रोत्साहित करेगी। यात्रियों से अपील है कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं और रेलवे की डिजिटल सेवाओं को अपनाएं।

Exit mobile version