
भोपाल। रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग (प्री-NI) और नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य करने का निर्णय लिया है। इसके कारण 23 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त और मार्ग परिवर्तित किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रद्द और परिवर्तित ट्रेनों की पूरी जानकारी यहां दी गई है।
भोपाल मंडल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली रद्द ट्रेनों की सूची:
1. भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235): 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद्द।
2. बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236): 21 से 30 नवंबर तक रद्द।
3. जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (11265): 23 से 30 नवंबर तक रद्द।
4. अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11266): 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द।
5. बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (18247): 22 से 30 नवंबर तक रद्द।
6. रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18248): 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द।
7. रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस (11751): 25, 27, और 29 नवंबर को रद्द।
8. चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस (11752): 26, 28, और 30 नवंबर को रद्द।
9. कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस (06617): 23 से 30 नवंबर तक रद्द।
10. चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस (06618): 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द।
पमरे से गुजरने वाली रद्द ट्रेनों की सूची:
11. इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18233): 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द।
12. बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (18234): 22 से 30 नवंबर तक रद्द।
13. लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस (12535): 25 और 28 नवंबर को रद्द।
14. रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस (12536): 26 और 29 नवंबर को रद्द।
15. दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22867): 26 और 29 नवंबर को रद्द।
16. निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (22868): 27 और 30 नवंबर को रद्द।
17. दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (18203): 24 और 26 नवंबर को रद्द।
18. कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18204): 25 और 27 नवंबर को रद्द।
19. दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213): 24 नवंबर को रद्द।
20. अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214): 25 नवंबर को रद्द।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की जानकारी:
1. बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (15231): 23 से 29 नवंबर तक कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट होकर चलेगी।
2. गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232): 23 से 29 नवंबर तक बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।