भगत की कोठी–काचीगुडा एक्सप्रेस का बड़नगर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव स्वीकृत

भोपाल। यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक अहम निर्णय लिया है। भोपाल मंडल होकर संचालित गाड़ी संख्या 17606/17605 भगत की कोठी–काचीगुडा एक्सप्रेस को अब बड़नगर रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। इस फैसले से बड़नगर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

बड़नगर स्टेशन पर मिलेगा दो मिनट का ठहराव

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार,

गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी–काचीगुडा एक्सप्रेस का बड़नगर स्टेशन पर आगमन 11.38 बजे और प्रस्थान 11.40 बजे होगा। वहीं, गाड़ी संख्या 17605 काचीगुडा–भगत की कोठी एक्सप्रेस का बड़नगर स्टेशन पर आगमन 06.05 बजे तथा प्रस्थान 06.07 बजे निर्धारित किया गया है।इस प्रकार यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बड़नगर स्टेशन पर 2 मिनट के ठहराव के साथ संचालित होगी।

Exit mobile version