ऑपरेशन सतर्क के तहत भोपाल रेलवे स्टेशन पर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 19 बोतलें जब्त

भोपाल । रेलवे सुरक्षा बल  और शासकीय रेलवे पुलिस  की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल रेल परिसर से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का प्रयास विफल कर दिया। इस कार्रवाई में 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 22,800/रुपए है।

बीना आउटर क्षेत्र में हुई कार्रवाई, दिल्ली निवासी आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 30 मई 2025 को भोपाल पोस्ट की आरपीएफ टीम और जीआरपी ने बीना आउटर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान गुलाबी रंग के दो पिठ्ठू बैग ले जा रहे एक व्यक्ति को रोका। जांच में उन बैग्स से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब ‘रॉयल स्टैग’ की 19 बोतलें  बरामद की गईं।

बरामद शराब की मात्रा कुल 14.250 लीटर पाई गई और बाजार मूल्य करीब ₹22,800 आंका गया।

पूछताछ में आरोपी रोशन कुमार राम, निवासी नई दिल्ली, वैध लाइसेंस या परिवहन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

मौके पर मौजूद आरपीएफ-जीआरपी टीम ने शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी भोपाल में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत विधिसम्मत कार्यवाही की है।

इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री प्रशांत यादव के निर्देशन में किया गया। टीम में सहायक उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र उपाध्याय, सर्वेश सिंह (RPF) एवं प्रधान आरक्षक कल्याण (GRP) शामिल थे।

रेलवे प्रशासन की अपील: संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना दें

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि रेल परिसर में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना निकटतम सुरक्षा बल या हेल्पलाइन को दें। इससे रेल परिसर को अपराधमुक्त और यात्रियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सकेगा।

Exit mobile version