संभावित दुर्घटनाओं को टालने वाले 13 रेलकर्मियों को मिला सम्मान, डीआरएम ने किया संरक्षा कैश अवार्ड प्रदान

भोपाल मंडल के सतर्क रेलकर्मियों की सूझबूझ से बचीं कई बड़ी दुर्घटनाएं, डीआरएम बोले – संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
भोपाल। रेलवे संचालन में संरक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को सम्मानित किया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी द्वारा अगस्त से अक्टूबर 2025 के बीच संभावित दुर्घटनाओं को समय रहते टालने वाले कुल 13 रेल कर्मचारियों को “संरक्षा कैश अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
इन कर्मचारियों ने तत्परता, सजगता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की बल्कि रेलवे संपत्ति को भी संभावित नुकसान से बचाया। सम्मानित कर्मचारियों में इटारसी, भोपाल, बुदनी, गुना, सलामतपुर, निशातपुरा, पबई, शिवपुरी और खिरकिया स्टेशन के रेलकर्मी शामिल हैं।
परिचालन विभाग से 11 और इंजीनियरिंग विभाग से 2 कर्मचारियों को यह सम्मान मिला। उल्लेखनीय उदाहरणों में इटारसी के वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर श्री लक्ष्मण केवट, जिन्होंने टूटी वैगन को अलग कराया, तथा बुदनी स्टेशन प्रबंधक श्री वीरेंद्र कुमार, जिन्होंने चलती एक्सप्रेस ट्रेन से निकलती आग को देखकर संभावित हादसा टाला, प्रमुख हैं। इसी तरह ट्रैकमैन श्री दिनेश कुमार (शिवपुरी) ने मालगाड़ी के सामने बैठी वृद्ध महिला को बचाया, जबकि श्री कैलाश चंद (खिरकिया) ने रेल वेल्ड में दरार देखकर समय रहते ट्रेन रोकी।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं, डीआरएम श्री पंकज त्यागी ने सभी सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका समर्पण और सतर्कता अन्य रेलकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस समारोह में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विजय शंकर गौतम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री रामेन्द्र पाण्डेय, और मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रमोद पंडित जाधव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



