एम्स भोपाल में मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम रही केंद्र में

भोपाल,। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रही, जो मानव स्वास्थ्य, पर्यावरणीय संतुलन और वैश्विक सामंजस्य के बीच गहरे संबंध को रेखांकित करती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे गांधी गैलरी, आईपीडी भवन में हुआ, जिसका आयोजन आयुष विभाग द्वारा किया गया। कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में फैकल्टी, छात्र-छात्राएं, स्टाफ सदस्य और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री निखिल गजराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ. सुनील मलिक, संरक्षक की भूमिका में शामिल हुए, जबकि प्रो. (डॉ.) रजनीश जोशी (डीन शैक्षणिक), श्री मयंक कपूर (प्रभारी उप निदेशक – प्रशासन), और डॉ. मयंक दीक्षित (प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक) भी मंच पर उपस्थित रहे।
प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन व प्राणायाम किए, जिससे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन का वातावरण बना रहा।
“योग: आधुनिक चिकित्सा से समन्वय की दिशा में सेतु”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि”योग शरीर, मन और पर्यावरण को जोड़ने वाला एक अद्भुत सेतु है। एक स्वास्थ्य संस्थान के रूप में एम्स भोपाल का उद्देश्य न केवल उपचार, बल्कि निवारक, जागरूक और टिकाऊ स्वास्थ्य व्यवस्था को भी बढ़ावा देना है।”
परंपरा और विज्ञान का समन्वय
कार्यक्रम का समापन सामूहिक ऊर्जा, शांति और प्रेरणा के साथ हुआ, जो यह दर्शाता है कि एम्स भोपाल न केवल चिकित्सा के आधुनिक स्वरूप में अग्रणी है, बल्कि वह भारतीय परंपरा व समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण को भी गंभीरता से आत्मसात कर रहा है।