भोपाल: कलेक्ट ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए अहम निर्देश

भोपाल । भोपाल जिले में शैक्षणिक एवं महिला-बाल विकास संस्थानों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री सिंह ने आनंद नगर स्थित हाई सेकेण्ड्री स्कूल तथा ट्रांसपोर्ट नगर के आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हाई सेकेण्ड्री स्कूल में परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आनंद नगर हाई सेकेण्ड्री स्कूल में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रायोजित परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई एवं सुरक्षा संबंधी इंतजामों की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता, अनुशासन और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाएं, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय-समय पर व्यवस्थाओं की निगरानी की जाए।
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति पर जोर
इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 492 का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण, साफ-सफाई एवं रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और शासन की योजनाओं का लाभ पात्र बच्चों एवं महिलाओं तक समय पर पहुंचे।
अधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने और अभिभावकों को बच्चों को केंद्र पर भेजने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम रविशंकर राय, महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ सुब्रा श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और जनहित से जुड़ी सेवाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।



