Sports

आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में यशस्वी छठे स्थान पर पहुंचे

सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर कायम
दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार अपने दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं भारतीय टीम के ही युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चार स्थान के लाभ के साथ ही छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। यशस्वी ने । जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में 141 रन बनाये थे जिसका उन्हें लाभ मिला है। इसके अलावा भारत के ही रुतुराज गायकवाड़ सूची में एक स्थान नीचे आकर आठवे स्थान पर फिसल गये हैं। सीरीज में अभी भी ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल 36 स्थान के लाथ के साथ ही 37वें स्थान पर हैं। शुभमन ने पांच पारियों में 170 रन बनाये थे। गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो कोई भी भारतीय गेंदबाजशीर्ष 10 में जगह नहीं बना पाया।
स्पिनर अक्षर पटेल चार स्थान के नुकसान से 13वें स्थान पर फिसल गए हैं। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और वाशिंगटन सुंदर को भी रैंकिंग में लाभ हुआ है। तीन मैच में आठ विकेट लेकर मुकेश कुमार 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्हें 36 स्थान का लाभ हुआ है। जिम्बाब्वे सीरीज में आठ विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर 21 स्थान उछलीकर 73वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
इंग्लैंड के आदिल राशिद अभी टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की नंबर एक पर हैं। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नोर्किया और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा आते है। अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर की सूची में भारत के हार्दिक पंड्या चार स्थान नीचे खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। श्रीलंका के हसरंगा ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। इसके अलावा भारत को कोई भी ऑलराउंडर शीर्ष 10 में शामिल नहीं है।

Related Articles