एनसीए के नये प्रमुख बन सकते हैं विक्रम राठौर

सितंबर में समाप्त हो रहा लक्ष्मण का कार्यकाल
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर अब बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के नए प्रमुख बन सकते हैं। टी20 विश्वकप के साथ ही उनका बल्लेबाजी कोच के रुप में अनुबंध समाप्त हो गया था। वर्तमान एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है और वह इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह के श्रीलंका से लौटने के बाद एनसीए एनसीए के नये प्रमुख की घोषणा होगी। इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह लक्ष्मण से बात करेंगे।
राठौर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान छह टेस्ट और सात एकदिवसीय खेले हैं। वह अगस्त 2019 में बल्लेबाजी कोच बने थे। नवंबर 2021 में राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के बाद भी उन्हें बल्लेबाजी कोच के रूप में बनाये रखा गया। वहीं माना जा रहा है कि लक्ष्मण आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ जुड़ सकते हैं। वह फ्रेंचाईजी की कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं।

Exit mobile version