Sports

उथप्पा ने श्रेयस को भविष्य का कप्तान बताया

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने श्रेयस अय्यर की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं। श्रेयस की कप्तानी में ही कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल खिताब जीता है। उथप्पा ने कहा कि इस दौरान सभी ने श्रेयस की नेतृत्व क्षमता देखी है। उथप्पा के अनुसार श्रेयस नेतृत्व क्षमता के मामले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल से कहीं आगे हैं। शुभमन को पिछले कुछ समय से भविष्य का कप्तान बताया जा रहा था पर उथप्पा श्रेयस को उससे आगे मानते हैं।
उथप्पा ने बताया कि गौतम गंभीर, चंद्रकांत पंडित जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन से तैयार हुए अय्यर ने एक टीम का प्रभावी ढंग से नेतृत्व करने की क्षमता के साथ-साथ एक लचीला चरित्र दिखाया है। इसलिए मेरा मानना है कि श्रेयस भारत के भविष्य के कप्तान बनने जा रहे हैं क्योंकि उनके पास एक टीम को संभालने के लिए चरित्र और साधन हैं। मुझे लगता है कि इस सीज़न में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने पूरी आईपीएल के दौरान प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। सही निर्णय लिए। उन्होंने यह सब पूरे नियंत्रण के साथ किया। यह आपको उसके चरित्र के बारे में बहुत कुछ बताता है और वह मानता है कि वह क्या करने में सक्षम है।
गौरतलब है कि श्रेयस के लिए ये सत्र आसान नहीं था क्योंकि बीसीसीआई ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही उन्हें भारतीय टीम से बाहर करने के साथ ही केन्द्रीय अनुबंध भी नहीं दिया था। जिसके कारण वह टी20 विश्व कप से बाहर हो गये पर इसके बाद भी श्रेयस कमजोर नहीं पड़े और लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे। पूरे सीजन के दौरान श्रेयस ने अपनी कप्तानी के दौरान लिए गए फैसलों से सभी को प्रभावित किया।

Related Articles