अंबाजा। पेरिस ओलंपिक की निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतने के बाद से ही मनु भाकर के परिजन देश लौटने पर उसके भव्य स्वागत की तैयारियों में लगे हैं। मनु को हालांकि अभी स्वदेश वापसी में समय लगेगा क्योंकि उन्हें खेलों के लिए धवजवाहक बनाया गया है।
वापसी पर मनु को उपहार में लग्जरी कार और बाइक तक दी जाएगी। मनु की मां उसे उसकी मन पसंद कार लैंड रोवर डिफेंडर व हार्ली डेविडसन बाइक उपहार में देना चाहती है। मां के अनुसार बचपन में वह शूटिंग रेंज में जाने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले शोरुम की कार खरीदेने की जो जिद करती थी। उसे अब पूरा करेंगी।
साथ ही कहा कि टोक्यो ओलिंपिक में मिली निराशा से उबरने के लिए मनु ने उसेन बोल्ट की किताब पढ़ी और उससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ी। बोल्ट की किताब ने मनु की जिंदगी को नया जीवन दिया। मनु को जीवन के ऊपर बनने वाली फिल्मों को देखना और ऐसी संघर्ष की किताबें पढ़ना पसंद है। ।
मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जबकि 10 मीटर पिस्टल के मिश्रित वर्ग में सोरबजीत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता था वहीं 25 मीटर एयर पिस्टल में वह चौथे स्थान पर रहीं। एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय हैं। परिजनों के अनुसार मुन के पदक जीतने से युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है जिससे भविष्य में और भी खिलाड़ी ओलंपि में नजर आयेंगे। मनु के पिता ने कहा कि वह पढ़ाई में भी अच्छी है और उसका लक्ष्य अच्छी तैयारी कर प्रशसनिका सेवाओं में जाना है।