एस.एस. दीक्षित स्मृति एम.पी. स्टेट रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता 2024: सेमीफाइनल में पहुंचे शीर्ष खिलाड़ी
भोपाल, । तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल में चल रही एस.एस. दीक्षित स्मृति एम.पी. स्टेट रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता 2024 में आज का दिन खिलाड़ियों के लिए रोमांचक साबित हुआ। पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सेमीफाइनल में जगह बना ली।
प्रमुख मुकाबलों के नतीजे
पुरुष एकल वर्ग में भोपाल के भावेष गौर ने मानस गुप्ता को 6-2, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, महिला एकल वर्ग में इंदौर की गणेशी आनिया ने बैतूल की वारी पाटनकर को 6-0, 6-0 से हराकर दमदार प्रदर्शन किया।
भोपाल के युवा खिलाड़ी खुशविन जैफरी, जो टेनिस डे-बोर्डिंग अकादमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, ने पुरुष एकल और बालक अंडर-18 दोनों वर्गों में शानदार जीत दर्ज की।
आज के नतीजे
पुरुष एकल वर्ग
1. भावेष गौर (भोपाल) ने मानस गुप्ता (भोपाल) को 6-2, 6-2 से हराया।
2. खुशविन जैफरी (भोपाल) ने अमन भावसार (इंदौर) को 6-1, 6-2 से हराया।
3. प्रथम बाथम (भोपाल) ने सूर्य प्रताप कुमार (भोपाल) को 6-3, 6-2 से हराया।
4. विशाल चौधरी (इंदौर) ने मोहम्मद मसिन (भोपाल) को 7-6(3), 7-5 से हराया।
महिला एकल वर्ग
1. गणेशी आनिया (इंदौर) ने वारी पाटनकर (बैतूल) को 6-0, 6-0 से हराया।
2. सारा यादव (भोपाल) ने समृद्धि तिवारी (इंदौर) को 6-0, 6-0 से हराया।
3. पूर्वा सिंह (रीवा) ने इशिका (भोपाल) को 6-4, 6-3 से हराया।
4. रूबिना मीणा (भोपाल) ने खुशी सेन (भोपाल) को 6-0, 6-1 से हराया।
बालक अंडर-18 वर्ग
1. अनिकेत चौबे (भोपाल) ने जयदेव शर्मा (ग्वालियर) को 4-6, 6-3, 10-5 से हराया।
2. खुशविन जैफरी (भोपाल) ने अमान खान (इंदौर) को 6-0, 6-0 से हराया।
3. विशाल चौधरी (इंदौर) ने शिवांश अग्रवाल (इंदौर) को 6-1, 6-1 से हराया।
4. मोहम्मद आसिम (भोपाल) ने सूर्यप्रताप कुमार (भोपाल) को 6-0, 6-2 से हराया।
सेमीफाइनल मुकाबलों का कार्यक्रम
कल 23 नवंबर को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। मुकाबले सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होंगे। सेमीफाइनल निम्न वर्गों में आयोजित किए जाएंगे:
1. पुरुष एकल वर्ग
2. महिला एकल वर्ग
3. बालक-बालिका (12 वर्ष, 14 वर्ष आयु वर्ग)
4. बालक (18 वर्ष आयु वर्ग)
5. पुरुष युगल वर्ग
टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री प्रमोद दीक्षित ने जानकारी दी कि फाइनल मुकाबलों का आयोजन 24 नवंबर को होगा।
प्रतियोगिता पर विशेष नजर
एस.एस. दीक्षित स्मृति टेनिस प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान करती है। इस साल, प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह और प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा है।