Sports

श्रीलंका के खिलाफ अगले माह छह दिवसीय टेस्ट खेलेगी न्यूजीलैंड

मुम्बई । आजकल जहां टी20 क्रिकेट की घूम है ओर छोटे प्रारुप की कई लीग दुनिया भर में खेली जा रही हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इसके विपरीत छह दिन का टेस्ट मैच खेलने रही है। यह करीब 3 साल में दूसरी बार होगा जब न्यूजीलैंड टीम छह दिवसीय टेस्ट मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड टीम ये मैच श्रीलंका के साथ खेलेगी। ये टेस्ट मैच 18 से 23 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसमें चौथे दिन आराम रहेगा। इससे पहले अंतिम बार छह दिवसीय टेस्ट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। यह डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 का मुकाबला था। इस मैच में एक अतिरिक्त दिन रखा गया था जिससे मौसम या किसी और कारण से अगर खेल नहीं हो पाये तो भी मैच का परिणाम निकल सके।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच इस छह दिवसीय मैच को आयोजित करने का कारण ये है कि श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं और मैच के दौरान चौथे दिन मतदान होना है। इस कारण देश में छुट्टी रहेगी। इसी कारण टेस्ट मैच में भी आराम का दिना होगा। 21 वीं सदी में यह सिर्फ दूसरा मौका होगा जब कोई टेस्ट मैच छह दिन का होगा। इन दो मैचों के अलावा अंतिम बार छह दिवसीय मैच 1993 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के जबकि 1990 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था।

Related Articles