भोपाल में राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, मंत्री विश्वास सारंग ने दिखाया झंडा

भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐतिहासिक छोटा तालाब में खेल उत्साह उस समय चरम पर पहुंच गया, जब खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने महापौर मालती राय की विशेष उपस्थिति में 14वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट सीनियर, जूनियर, मिक्स, महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2025-26 का विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री श्री सारंग ने झंडा दिखाकर प्रतियोगिता का आगाज किया, जिसके साथ ही रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत हुई। शुभारंभ समारोह के दौरान महापौर मालती राय ने देशभर से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका सम्मान भी किया। महापौर ने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजन भोपाल की खेल पहचान को सशक्त करते हैं और युवाओं को जल क्रीड़ाओं की ओर प्रेरित करते हैं।
छोटा तालाब बना राष्ट्रीय खेल मंच
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। आयोजन स्थल छोटा तालाब एक बार फिर राष्ट्रीय खेल मंच के रूप में उभरा, जहां विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने ड्रैगन बोट रेस में अपनी प्रतिभा और टीमवर्क का प्रदर्शन शुरू किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पी.एस. बुंदेला, प्रशांत कुशवाह सहित आयोजन समिति के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ी, कोच और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिससे आयोजन का माहौल उत्सवमय बन गया।
जल क्रीड़ाओं को मिलेगा नया आयाम
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार खेलों के बुनियादी ढांचे और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता जैसे आयोजन जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देते हैं। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता से भोपाल एक बार फिर खेल नगरी के रूप में देशभर में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।



