
नई दिल्ली। भारत के युवा पहलवान सुजीत कलकल ने सर्बिया में आयोजित U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि भारतीय कुश्ती के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है। सुजीत ने पुरुषों की 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल बाउट में उज़्बेकिस्तान के उमिदजोन जलोलोव को 10-0 के बड़े अंतर से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
इस जीत के साथ सुजीत कलकल भारत के चौथे ऐसे पहलवान बन गए हैं जिन्होंने U23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। उनकी यह जीत न केवल देश के लिए गर्व का क्षण है बल्कि नई पीढ़ी के पहलवानों के लिए प्रेरणा भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री ने भी ट्वीट कर सुजीत को बधाई दी और कहा कि यह सफलता भारत के खेलों में बढ़ते आत्मविश्वास का प्रतीक है।




