Politics

मध्यप्रदेश कैबिनेट के फैसलों पर प्रभुराम चौधरी ने जताया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार

दो सिंचाई परियोजनाओं से 51,800 हेक्टेयर भूमि को मिलेगा पानी, जनजातीय समाज होगा समृद्ध

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की बैठक में लिए गए जनहितकारी निर्णयों पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और “हर खेत तक पानी, हर गांव तक सड़क” के संकल्प को धरातल पर उतार रही है।

बुरहानपुर जिले को मिली दो बड़ी सिंचाई परियोजनाओं की सौगात

प्रभुराम चौधरी ने बताया कि मंत्रि-परिषद द्वारा आदिवासी बाहुल्य बुरहानपुर जिले के लिए दो महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।
बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 922 करोड़ रुपए , नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 1676 करोड़ रुपए ।  इन दोनों परियोजनाओं के माध्यम से कुल 51,800 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। इससे जिले के हजारों किसानों, विशेषकर जनजातीय समुदाय को सीधा लाभ मिलेगा और कृषि आधारित आजीविका सुदृढ़ होगी।

हर गांव और गरीब बस्ती तक सड़क पहुंचाने का अभियान

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ग्रामीण अधोसंरचना को सशक्त बनाने के लिए संकल्पित है। इसी दिशा में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को आगामी पांच वर्षों के लिए निरंतरता प्रदान की गई है।
इस अवधि में 29,517 किलोमीटर सड़कों का निर्माण व उन्नयन, पुल-पुलियों का निर्माण एवं मरम्मत, दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्रों की बेहतर कनेक्टिविटी, पीएम जनमन योजना से जनजातीय क्षेत्रों को मजबूती। श्री चौधरी ने बताया कि बैगा, भारिया और सहरिया जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार की पीएम जनमन योजना के अंतर्गत ₹1039 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इस राशि से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सड़क, पुलिया और बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा।

हर वर्ग के उत्थान का मार्ग प्रशस्त

उन्होंने कहा कि मंत्रि-परिषद के इन निर्णयों से अनुसूचित जनजातियों, किसानों, गरीबों और ग्रामीण आबादी के जीवन स्तर में सुधार आएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनजातीय बाहुल्य जिलों को सिंचाई और विकास के क्षेत्र में अग्रणी बना रही है।

Related Articles