पचमढ़ी कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन जेंडर सेंसटाइजेशन पर हुआ प्रेरक सत्र

भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जिला अध्यक्ष संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन आज जेंडर सेंसटाइजेशन, लैंगिक संवेदनशीलता, लैंगिक बोध और जेंडर जागरूकता विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया।
सत्र का संचालन सोनल पटेल पूर्व सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं जिला अध्यक्ष अहमदाबाद सिटी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने विचारोत्तेजक संबोधन में महिलाओं की भूमिका, योगदान और समकालीन सामाजिक चुनौतियों पर गहराई से चर्चा की। सोनल पटेल ने कहा कि जेंडर समानता कोई नीति नहीं बल्कि जीवन का दृष्टिकोण है, जिसे समाज के हर स्तर पर आत्मसात करना होगा। उन्होंने कांग्रेस संगठन में महिला भागीदारी को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों से खुला संवाद किया।

Exit mobile version