भोपाल, । मध्यप्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। राजधानी भोपाल से लेकर पन्ना, छतरपुर, कटनी, सागर, टीकमगढ़, ग्वालियर और मुरैना जैसे जिले बाढ़ की चपेट में हैं। गाँवों में सैकड़ों घरों में पानी भर गया है, खेत डूब गए हैं, सड़कें गायब हैं, और हजारों ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। इसी भयावह स्थिति पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ कहर बनकर टूटी है और सरकार सिर्फ विज्ञापनों और सोशल मीडिया पर सक्रिय है, ज़मीन पर नहीं।
सड़कों खराब, खटिया पर ढोया गया मरीज
पटवारी ने राजधानी की ही हुजूर विधानसभा के प्रेमपुरा गाँव का उदाहरण देते हुए बताया कि एक बीमार मरीज को ग्रामीणों ने खटिया पर लादकर कई किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाया, क्योंकि सड़क कीचड़ और अधूरे पुल के कारण अनुपयोगी हो चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया “जब राजधानी की हालत ऐसी है, तो सुदूर आदिवासी और ग्रामीण इलाकों की स्थिति कैसी होगी?
आज हो रही वर्ष से प्रदेश के अधिकांश जिले बाढ़ से प्रभावित हुए । वहीं जन जीवन भी अस्तव्यस्त हुआ। लोग घरों रहने को मजबूर है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पन्ना, दमोह, सतना, कटनी, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़ जिलों में घरों और दुकानों में पानी भर गया है। सड़कों पर नावें चल रही हैं।ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, विदिशा जैसे जिलों में पुल-पुलिया बह गए हैं। सातर नदी का जलस्तर बढ़ने से ओरछा-झांसी मार्ग ठप है।
पीपीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की मांग की है कि सभी बाढ़ग्रस्त जिलों में तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किए जाएं। गांव-गांव राहत शिविर और मेडिकल कैंप स्थापित हों। बाढ़ पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवजा व फसल बीमा राशि दी जाए। स्थानीय प्रशासन को आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। ड्रोन सर्वे से फंसे हुए लोगों की तत्काल पहचान और निकासी हो। सरकार राजनीतिक प्रचार से बाहर आकर जमीनी राहत कार्य में सक्रिय हो।
जनता के साथ कांग्रेस खड़ी है
श्री पटवारी ने कहा कि जब सरकार नदारद है, तब कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव में जनता के साथ खड़े हैं। हमारी पहली प्राथमिकता है पीड़ितों को मदद पहुँचना और उनकी आवाज़ को शासन तक पहुँचाना। उन्होंने प्रदेशवासियों से एकजुटता और सहयोग की अपील करते हुए चेताया कि यदि सरकार जनता की अनदेखी करती रही, तो यह चुप्पी अब और नहीं चलेगी।
—
📈 SEO कीवर्ड्स:
“मध्यप्रदेश बाढ़ 2025”, “जीतू पटवारी का बाढ़ पर बयान”, “भोपाल में खटिया पर मरीज”, “पन्ना सागर टीकमगढ़ बाढ़”, “MP बाढ़ राहत की मांग”, “सुखीसेवनिया बारिश खबर”, “ओरछा झांसी यातायात ठप”, “किसानों को मुआवजा”, “गांव में मेडिकल टीम नदारद”, “MP में कांग्रेस का धरना”
बारिश से बाढ़, सरकार गायब, जनता ईश्वर भरोसे : पटवारी
