
नर्मदपुरम में ‘बूथ चलो, गाँव चलो’ अभियान तेज, ग्राम पंचायत कांग्रेस समिति का गठन
नर्मदपुरम। मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ‘बूथ चलो, गाँव चलो’ अभियान के अंतर्गत नर्मदपुरम जिले में संगठन विस्तार को लेकर गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में जिले की निम सड़िया पंचायत के ग्राम भिलाखेड़ी में आज ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का विधिवत गठन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन
इस अवसर पर रंजीत चौधरी को ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवगठित कमेटी में विभिन्न प्रकोष्ठों और वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। महिला कांग्रेस: किरण ओमप्रकाश सोलंकी, युवा कांग्रेस: शुभम पटेल, छात्र संगठन (NSUI): प्रकाश मालवीय, अनुसूचित जाति (SC): अशोक अहिरवार, अनुसूचित जनजाति (ST): जितेंद्र खंडे, ओबीसी: अमित चौधरी, अल्पसंख्यक: फरहान खान, सोशल मीडिया: सार्थक सिंह तोमर, बाल कांग्रेस: मोहित सिंह सोलंकी, किसान कांग्रेस: ललित पटनानी, सेवा दल: लवकुमार चौरे, BLA (A): भानु प्रताप सिंह, BLA (B): शिवम अहिरवार। कार्यक्रम में जिला प्रभारी ओम पटेल, जिला अध्यक्ष शिवकांत पांडे ‘गुड्डन भइया’, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय पटेल, पुष्पराज पटेल, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष एवं पंचायत कमेटी अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। ग्राम-ग्राम तक संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
किसान संवाद में सरकार की नीतियों पर सवाल
इसके साथ ही भीलाखेड़ी में किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें किसानों ने अपनी समस्याएँ रखीं। कांग्रेस नेताओं ने सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों, कृषि संकट और किसानों की अनदेखी को लेकर विस्तार से चर्चा की।
इंदौर घटना पर कांग्रेस का तीखा हमला
कार्यक्रम के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर की घटना को लेकर मोहन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंदौर में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के नेतृत्व में जांच के लिए पहुँची कांग्रेस समिति के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी लोकतंत्र की सीधी हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सत्ता के अहंकार में दमनकारी कार्रवाई करवा रहे हैं।
11 जनवरी तक इस्तीफे का अल्टीमेटम
जीतू पटवारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि 11 जनवरी तक कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा लिया जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी माँ अहिल्या बाई की नगरी इंदौर में प्रदेश-स्तरीय ऐतिहासिक धरना देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इससे पहले पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की कथित गुंडागर्दी के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे।
दूषित पेयजल से मौतों पर सरकार पर सवाल
इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों को लेकर उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ₹2 लाख का मुआवजा देकर 16 लोगों की मौत पर लीपा-पोती नहीं की जा सकती। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। अंत में उन्होंने दो टूक कहा कि यदि 11 जनवरी तक कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस पार्टी हज़ारों लोगों के साथ इंदौर में बड़ा आंदोलन करेगी।



