शिंदे बोले – बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से समझौता करके सत्ता के लिए किया गठबंधन
महाराष्ट्र की राजनीति में जारी बयानबाज़ी के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे और उनके करीबी साथियों ने न केवल महाराष्ट्र की जनता को धोखा दिया, बल्कि शिवसैनिकों, शिवसेना की मूल विचारधारा, और यहां तक कि जिस पार्टी के साथ सरकार बनाई, उस सहयोगी दल को भी धोखा देकर सत्ता का दुरुपयोग किया। शिंदे ने अपने बयान में कहा कि बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व-आधारित विचारधारा को ताक पर रखकर उद्धव ठाकरे ने सत्ता की खातिर ऐसी पार्टी से हाथ मिला लिया, जिसके खिलाफ बालासाहेब जीवनभर संघर्ष करते रहे। उनके अनुसार, यह निर्णय शिवसैनिकों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात था, क्योंकि करोड़ों कार्यकर्ता शिवसेना की पहचान को हिंदुत्व और मराठी स्वाभिमान से जोड़ते हैं।
मुख्यमंत्री शिंदे ने आरोप लगाया कि उद्धव सरकार के दौरान पार्टी का संगठनात्मक ढांचा कमजोर हुआ और जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई। जो शिवसेना बालासाहेब ने खून-पसीने से खड़ी की, उसी को कुछ लोगों ने परिवारवाद और निजी स्वार्थ की राजनीति में बदल दिया । उन्होंने आगे कहा कि उनका कदम शिवसेना को बचाने और मूल विचारधारा पर लौटाने के लिए आवश्यक था। शिंदे ने दावा किया कि आज की सरकार शिवसैनिकों की वास्तविक भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है। महाराष्ट्र की राजनीति में यह बयानबाज़ी आगामी चुनावों से ठीक पहले राजनीतिक तापमान को और बढ़ा रही है।
एकनाथ शिंदे का बड़ा हमला: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता और शिवसैनिकों को दिया धोखा
