राहुल गांधी और तेजस्वी पर अजय आलोक का तीखा प्रहार, बोले – न लायक, न जननायक, सिर्फ नालायक

नई दिल्ली। राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरम हो गया है। भाजपा नेता अजय आलोक ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों न तो लायक हैं और न ही जन-नायक, बल्कि ये सिर्फ नालायक हैं। अजय आलोक ने अपने बयान में आरोप लगाया कि राहुल गांधी उन लोगों के जननायक हैं जो नक्सली विचारधारा और भारत विरोधी ताकतों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता देश की एकता और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बार-बार गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हैं, जिससे भारत की छवि को नुकसान पहुँचता है।

यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कांग्रेस और राजद के नेताओं ने इसे राजनीतिक हताशा से प्रेरित बताया और कहा कि भाजपा नेता मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। विश्लेषकों के अनुसार, बिहार और राष्ट्रीय राजनीति में यह बयानबाज़ी आने वाले चुनावों की तैयारी का संकेत है, जहां शब्दों की तलवारें पहले से ज़्यादा तेज़ हो चुकी हैं।

Exit mobile version