सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘छतरी के पकौड़े’ खाने का वीडियो, यूजर्स में आक्रोश: अभिव्यक्ति की आज़ादी या सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन?

एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्लास्टिक या रबर जैसी सामग्री से बनी “छतरी” के पकौड़े बनाकर खाती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को देख कर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गंभीर आपत्ति जताई है और इसे समाज में “ग़लत संदेश” फैलाने वाला कंटेंट करार दिया है।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में एक युवती छतरी जैसी वस्तु को तलकर “फूड कंटेंट” के रूप में प्रस्तुत कर रही है। वह यह भी कहती दिख रही है कि “आप लोग भी इसे ट्राय करिए”, जिससे यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगे हैं कि “क्या यह फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के नाम पर समाज में ज़हर घोलने जैसा नहीं है?”
यूजर्स ने उठाए सवाल: कानून क्या कहता है?
कई यूजर्स और सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वीडियो भ्रामक फूड कंटेंट के अंतर्गत आता है, जो विशेषकर युवाओं और बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
ऐसे मामलों में आईटी एक्ट की धारा 66 और 67, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट (FSSAI) जैसे कानून लागू हो सकते हैं – बशर्ते कोई विधिक प्रक्रिया शुरू की जाए।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं:
कुछ यूजर्स ने इसे “बेशर्मी की हद” बताया, तो कई लोगों ने कानूनी कार्यवाही की मांग की।वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह व्यक्तिगत अभिव्यक्ति है और हमें ओवर-रिएक्ट नहीं करना चाहिए।





