वीडियो वायरल : बॉलीवुड के मशहूर किरदार वीरू की तर्ज पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़ी बोली शादी कराओ

मेरठ (उत्तर प्रदेश) । जिले के मावीमीरा गांव में शुक्रवार को एक युवती ने बॉलीवुड के मशहूर किरदार “वीरू” की तर्ज पर हाई-वोल्टेज ड्रामा कर दिया। काजल नाम की युवती बिजली के ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गई और नीचे उतरने से साफ इनकार कर दिया।
टावर पर चढ़ी काजल का कहना था शादी कराओ, नहीं तो मैं नीचे नहीं उतरूंगी। उसकी जिद थी कि उसकी शादी युवक सोनू से कराई जाए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं देखते ही देखते भारी भीड़ भी जमा हो गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिजली विभाग से समन्वय किया और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए। काजल को समझाने के लिए पुलिसकर्मी और परिजन काफी देर तक प्रयास करते रहे। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच बातचीत कर मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश जारी रही।घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन को सहयोग करें।
निष्कर्ष: प्रेम-प्रसंग से जुड़ा यह मामला सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील था। समय रहते पुलिस की मौजूदगी और समझाइश से हालात पर काबू पाने की कोशिश की गई।





