प्रयागराज में अनोखी घटना: सुहागरात पर दुल्हन ने दूध की जगह थमा दिया चाकू

पति के करीब आने पर दी जान से मारने की धमकी, शादी के बाद से सहमे दूल्हे ने पत्नी से दूरी बनाई

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। कप्तान नाम के युवक की शादी हाल ही में सितारा नाम की युवती से हुई थी। आमतौर पर सुहागरात पर दुल्हन दूल्हे को दूध का गिलास देती है, लेकिन यहां कहानी बिल्कुल अलग निकली।

जानकारी के मुताबिक, शादी की पहली रात जब कप्तान अपनी पत्नी के पास रोमांस करने के इरादे से गया, तो दुल्हन ने अचानक चाकू निकालकर उसे दिखा दिया। उसने साफ चेतावनी दी कि वह उसके करीब न आए, वरना उसका बुरा हाल कर देगी। इस अप्रत्याशित घटना से दूल्हा दहशत में आ गया और तब से वह पत्नी के साथ एक ही बिस्तर पर सोने से भी डर रहा है।

गांव और आसपास के क्षेत्रों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं कि आखिर दुल्हन ने ऐसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल, पति-पत्नी के बीच बातचीत बेहद सीमित है और मामले को परिवार के बुजुर्ग सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version