Opinion

राजस्थानी दुल्हनों के धमाकेदार डांस ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, X पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर इन दिनों एक राजस्थानी दुल्हन के डांस वीडियो ने बवाल मचा रखा है। शादी के एक समारोह में फिल्मी अंदाज में किया गया यह देसी डांस परफॉर्मेंस न केवल मेहमानों के दिल जीत रहा है, बल्कि इंटरनेट पर लाखों लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है।

वीडियो में राजस्थानी पारंपरिक परिधान में सजी दुल्हनें जब मंच पर आईं, तो उनके ठुमकों ने मानो बिजली गिरा दी। हर स्टेप में जहां शालीनता और आत्मविश्वास झलक रहा था, वहीं राजस्थानी लोक संस्कृति की छाप भी साफ नजर आई। यही कारण है कि यह वीडियो X पर वायरल ट्रेंड में शामिल हो गया है।

लोग कमेंट कर रहे हैं कि “ऐसा आत्मविश्वास और ठाठ तो सिर्फ राजस्थानी दुल्हनों में ही देखने को मिलता है।” कुछ ने तो यह भी लिखा कि “अगर फिल्मों में भी ऐसा देसी डांस दिखाना हो तो बैकग्राउंड राजस्थानी ही रखनी पड़ती है।”

राजस्थानी शादी समारोहों में लोक संगीत और गरबा, घूमर, कालबेलिया जैसे पारंपरिक नृत्य का विशेष महत्व होता है। यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन कर रहा है, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का संदेश दे रहा है।

यह वीडियो अब तक 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स व रीपोस्ट मिल चुके हैं। कई सोशल मीडिया पेजों ने इसे “शादी सीजन का बेस्ट डांस वीडियो” बताया है।


Related Articles