मऊ में फिल्मी स्टाइल लव स्टोरी का ड्रामा खत्म, कट्टे के दम पर प्रेमिका को भगा ले जाने वाला गोविंदा राजभर गिरफ्तार

प्रेमिका के फोन ने खोल दिया राज, पुलिस ने 5 घंटे में दबोचा

मऊ (उत्तर प्रदेश)। प्रेम कहानी तो कई सुनने में आती हैं, लेकिन मऊ जिले की यह कहानी पूरी तरह बॉलीवुड स्टाइल निकली। कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले गोविंदा राजभर पिछले एक साल से अपनी प्रेमिका के साथ फरार चल रहे थे। अब पुलिस ने उन्हें प्यार की इस एक्शन पैक्ड कहानी के बीच गिरफ्तार कर लिया है।

बचपन का प्यार, घर वालों ने किया इंकार तो… कट्टा उठा लिया

सूत्रों के अनुसार गोविंदा बचपन से ही पड़ोस के गांव की एक लड़की से प्रेम करता था। जब घरवालों ने शादी के लिए मंजूरी नहीं दी, तो जनाब ने फिल्मी तरीका अपनाते हुए कट्टा खरीदा और प्रेमिका को बंदूक के दम पर घर से उठा ले गए। दोनों बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए और पिछले एक साल से अलग-अलग जगहों पर रहकर पुलिस को चकमा देते रहे।

प्रेमिका के एक फोन कॉल ने खोल दी पूरी पोल

मामला तब पलट गया जब प्रेमिका ने अपनी मां से बात करने के लिए घर पर फोन कर दिया। इसी कॉल से परिजनों को नंबर मिल गया और तुरंत पुलिस एक्टिव हो गई। लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस ने सिर्फ पांच घंटे में गोविंदा और उनकी प्रेमिका को ढूंढ निकाला।

गिरफ्तारी के बाद भी गोविंदा का फिल्मी अंदाज़

गिरफ्तारी के बाद गोविंदा पूरी घटना पर हंसते हुए बोला कि हमें तो अपनों ने लूटा, ग़ैरों में कहां दम था… हमारी किश्ती भी वहां डूबी, जहां राजस्थान का मरुस्थल था! गोविंदा की यह शायरी सुनकर पुलिस भी मुस्कुरा उठी।

अब कानूनी कार्रवाई शुरू

पुलिस ने दोनों को सुरक्षित बरामद कर लिया है और गोविंदा के खिलाफ अपहरण, हथियार की नाजायज़ इस्तेमाल और धमकी संबंधी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रेमिका को परिवार को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version