नेता जी की जेब हल्की, मंच से हुई सार्वजनिक अपील
गाजियाबाद में आयोजित एक राजनीतिक कार्यक्रम उस वक्त चर्चा का विषय बन गया, जब मंच पर मौजूद एक नेता की जेब से 50 हजार रुपये की गड्डी गायब हो गई। मामला इतना बढ़ा कि कार्यक्रम के दौरान ही मंच से माइक पर घोषणा कर दी गई जिस भी कार्यकर्ता को रुपये मिले हों, कृपया वापस कर दें। यह पूरा घटनाक्रम नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत समारोह के दौरान हुआ, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
स्वागत समारोह में अचानक हंगामा
कार्यक्रम पूरी तरह औपचारिक और अनुशासित तरीके से चल रहा था। मंच पर नेताओं के भाषण, स्वागत और फूल-मालाओं का दौर जारी था। इसी बीच एक वरिष्ठ नेता को यह अहसास हुआ कि उनकी जेब में रखी 50 हजार रुपये की गड्डी गायब है। पहले इसे सामान्य भूल समझा गया, लेकिन काफी तलाश के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो आयोजकों ने मंच से सार्वजनिक अपील कर दी।
माइक से गुहार, लेकिन नहीं लौटे पैसे
मंच से स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि अगर किसी कार्यकर्ता को गलती से रुपये मिल गए हों तो वे बेझिझक लौटा दें, किसी से कोई सवाल-जवाब नहीं होगा। हालांकि, तमाम अपीलों के बावजूद गड्डी वापस नहीं मिल सकी।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय
इस घटना के बाद कार्यक्रम स्थल से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। कोई इसे अव्यवस्था बता रहा है तो कोई इसे राजनीतिक आयोजनों में भीड़ प्रबंधन पर सवाल मान रहा है। हालांकि आयोजकों या संबंधित नेता की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई।
छोटी घटना, बड़ी सीख
भले ही मामला पैसों का हो, लेकिन यह घटना बड़े राजनीतिक आयोजनों में सुरक्षा, प्रबंधन और सावधानी की जरूरत को उजागर करती है। गाजियाबाद का यह वाकया अब नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच एक दिलचस्प लेकिन गंभीर चर्चा का विषय बन चुका है।
गाजियाबाद : मंच पर भाषण, जेब से उड़ गए 50 हजार, मच गई चर्चा
