मुंबई का ‘सबसे अमीर भिखारी’ भरत जैन पकड़ा गया! घर से 460 करोड़ कैश, 8 विला और 7 करोड़ मासिक कमाई का खुलासा

मुंबई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक चौंकाने वाली जानकारी में दावा किया गया है कि कभी मुंबई में खुद भीख मांगने वाला भरत जैन अब 18,000 भिखारियों का नेटवर्क चलाता था। बताया जाता है कि वह भिखारियों को शेल्टर और खाना उपलब्ध कराता था, लेकिन बदले में उनकी कमाई का 20% हिस्सा वसूलता था। आरोप है कि इस नेटवर्क से उसकी महीने की कमाई लगभग 7 करोड़ रुपये पहुंच चुकी थी।

वायरल रिपोर्ट्स के अनुसार, भरत जैन के ठिकानों से पुलिस और एजेंसियों ने छापेमारी में करीब 460 करोड़ रुपये कैश, 8 लग्जरी विला, 8 उच्चस्तरीय फ्लैट, और 2 कीमती बंगले बरामद किए। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में 22 करोड़ रुपये का नया घर खरीदने पहुँचा, तभी अधिकारियों की निगाह उस पर गई और पूरा रैकेट खुलकर सामने आया।

और भी चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि भरत जैन किसी आम पृष्ठभूमि से नहीं बल्कि IIM कोलकाता से पढ़ा-लिखा बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उसे “भारत का अब तक का सबसे अमीर भिखारी” कहा जा रहा है।

हालांकि, इन दावों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक किसी सरकारी एजेंसी या पुलिस विभाग की ओर से नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग इसे संगठित भीख माफिया का उदाहरण बता रहे हैं और सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Exit mobile version