
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक मासूम बच्ची का वीडियो इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूल से लौटने के बाद अपनी मम्मी को बड़ी ही मासूमियत से कहती है, “मम्मी, खर्चा बच गया… किताब नहीं खरीदनी पड़ेगी, मैं फेल हो गई।”
वीडियो की लोकेशन और बच्ची की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन उसकी भोली मुस्कान और मासूम रिएक्शन ने लाखों लोगों के दिल जीत लिए हैं। जैसे ही बच्ची अपनी फेल होने की बात को बेहद पॉजिटिव अंदाज में कहती है, वैसे ही उसकी मां हल्के से उसे एक चांटा जड़ देती है। मगर इस पूरे दृश्य में जो सबसे खास बात रही, वो थी बच्ची की मासूम हँसी, जिसने पूरे इंटरनेट को “Aww Moment” दे दिया।
यह वीडियो Instagram, Facebook और X (Twitter) पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। यूज़र्स इसे “2025 का सबसे क्यूट फेल रिएक्शन वीडियो” बता रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, “इतनी समझदारी तो बड़ों में भी नहीं होती कि फेल होने को भी पॉजिटिव लिया जाए!”
वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स व रीपोस्ट मिल चुके हैं। यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन कर रहा है, बल्कि एक हल्की-फुल्की पारिवारिक झलक दिखाकर लोगों को मुस्कुराने का मौका दे रहा है।





