मेरठ। दौराला गन्ना समिति कार्यालय मंगलवार को अचानक उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला अपने पति और उसकी प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ने पहुंच गई। गुस्से से भरी महिला ने अपने पति को ऑफिस में ही जमकर पीट दिया। यह पूरा मामला देखते ही देखते स्थानीय लोगों और स्टाफ की चर्चा का विषय बन गया।
दरअसल, शालू नामक महिला की शादी वर्ष 2009 में विनय से हुई थी, जो दौराला गन्ना समिति में नौकरी करता है। शालू और विनय के तीन बच्चे हैं और शुरुआती कुछ सालों तक उनका पारिवारिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन पिछले तीन सालों से विनय का व्यवहार बदलने लगा था। बात-बात पर झगड़े होने लगे और घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
शालू को शक था कि उसके पति का किसी महिला से अफेयर चल रहा है। कई बार उसने विनय को समझाने की कोशिश की, तीन बच्चों का वास्ता भी दिया, लेकिन विनय नहीं सुधरा। जब बात हद से पार हो गई तो शालू ने खुद सच जानने की ठानी।
मंगलवार को शालू अचानक विनय के दफ्तर पहुंची। वहां उसने अपने पति को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्से में उसने विनय को सबके सामने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह दृश्य देखकर ऑफिस स्टाफ भी हैरान रह गया।
सूत्रों के अनुसार, प्रेमिका भी वहीं मौजूद थी लेकिन भीड़ के डर से वह वहां से निकल भागी। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मेरठ: पत्नी ने पति को ऑफिस में प्रेमिका संग रंगे हाथों पकड़ा, जमकर की धुनाई
