बिहार में बुर्के के नीचे छुपी थी शराब की तस्करी: कटिहार में महिला तस्कर संध्या देवी गिरफ्तार

कटिहार । ड्राई स्टेट बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करों के तौर-तरीके दिन-ब-दिन और भी चौंकाने वाले होते जा रहे हैं। कभी तेल के टैंकरों में, कभी लग्जरी गाड़ियों में, तो कभी दूध के कंटेनरों में शराब की तस्करी की खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन अब कटिहार जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया।

कटिहार उत्पाद विभाग ने एक महिला को बुर्का पहनकर शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला का नाम संध्या देवी है, जो बुर्के के अंदर शराब की बोतलें छुपाकर ले जा रही थी। जब अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने जांच की, तो बुर्का हटाते ही उसके अंदर छुपाई गई कई शराब की बोतलें बरामद हुईं।

यह मामला इस बात की पुष्टि करता है कि तस्कर अब नए-नए और चौंकाने वाले तरीकों से शराबबंदी कानून को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

संध्या देवी के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।

Exit mobile version