इंस्टाग्राम का ‘प्रेमजाल’: पत्नी ने नए बॉयफ्रेंड के लिए पति को मारा, बनाई आत्महत्या की कहानी

मेरठ पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, इंस्टाग्राम चैट से खुली साजिश की पोल
मेरठ । उत्तरप्रदेश की मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया के अंधेरे पहलू को उजागर कर दिया है। 10 साल पुराने प्रेमविवाह के बाद तीन बच्चों की मां बनी एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी, वो भी इंस्टाग्राम पर बने एक नए प्रेमी के कहने पर। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला ने अपने पति राहुल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और बाद में आत्महत्या का नाटक रच दिया ताकि किसी को शक न हो। लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की और महिला का मोबाइल फोन खंगाला, तो सच्चाई सामने आ गई।
फोन में मिले इंस्टाग्राम चैट के अनुसार एक अजय नामक व्यक्ति से महिला की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। अजय ने पहली ही चैट में लिखा था, भाभी मैं बहुत बड़ा करोड़पति हूं, बस आप जैसी सुंदर महिला की कमी है। इस चापलूसी भरे संदेश के बाद दोनों के बीच करीब एक महीने तक लगातार बातचीत होती रही। चैट में यह भी सामने आया कि जब महिला ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है, तो अजय ने कहा ki कोई बात नहीं, उसे रास्ते से हटा देते हैं। अजय ने महिला को एक पिस्टल उपलब्ध कराई और साजिश रची कि हत्या के बाद आत्महत्या का नाटक कर देना।
महिला ने वही किया, रात में पति को गोली मार दी और अगले दिन रोते हुए बताया कि उसके पति ने खुद को गोली मार ली। लेकिन तकनीकी जांच में पुलिस ने डिलीट की गई चैटिंग को रिकवर किया, जिससे पूरा सच उजागर हो गया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके इंस्टाग्राम प्रेमी अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हत्या से दो दिन पहले महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पति राहुल और उनके तीनों बच्चे नजर आ रहे थे, वही परिवार जिसे उसने कुछ ही घंटों बाद तोड़ डाला।



