दिल्ली मेट्रो में फिर हंगामा: सीट को लेकर दो महिलाओं में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में आए दिन यात्रियों के बीच झगड़े और हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जिसमें दो महिलाओं के बीच सीट को लेकर इतना जोरदार विवाद हुआ कि पूरा कोच किसी WWE रिंग जैसा नजर आने लगा।

सीट को लेकर हुआ बवाल

जानकारी के मुताबिक, मेट्रो के कोच में बैठने की सीट को लेकर पहले दोनों महिलाओं में तीखी बहस हुई। देखते ही देखते यह विवाद हाथापाई में बदल गया। दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचने लगीं और धक्का-मुक्की करने लगीं। घटना के दौरान बाकी यात्री हैरान रह गए और कई लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो वायरल होते ही इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे मेट्रो में बढ़ती अव्यवस्था बता रहे हैं तो वहीं कुछ ने महिलाओं के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की है।

डीएमआरसी की अपील

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) यात्रियों से लगातार शालीन व्यवहार करने और नियमों का पालन करने की अपील करता रहा है। इसके बावजूद ऐसे घटनाक्रम मेट्रो की छवि पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Exit mobile version