जाट की बेटी हूं, 50 थार खरीद दूंगी… गाजियाबाद में वर्दीधारी दरोगाओं के सामने महिला वकील का हंगामा, वीडियो वायरल

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाला एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि वर्दी पहने दो दरोगा और एक महिला वकील मिलकर एक व्यक्ति के घर के सामने शराब पी रहे थे। जब घर के मालिक ने इसका विरोध किया, तो विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और मारपीट तक की नौबत आ गई।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि यह घटना गाजियाबाद के एक रिहायशी इलाके की है। देर रात घर के बाहर शोर-शराबा और शराब पीने से परेशान होकर जब घर के मालिक ने विरोध किया, तो वहां मौजूद महिला वकील बुरी तरह भड़क गई। वीडियो में महिला खुद को रसूखदार बताते हुए कहती सुनाई देती है—
“जाट की बेटी हूं, 50 थार खरीद दूंगी…”
इसके बाद महिला ने खुलेआम गालियां दीं और हाथापाई की, जबकि मौके पर मौजूद दोनों दरोगा वर्दी में होने के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई करते नजर नहीं आए।
दरोगाओं की भूमिका पर उठे सवाल
सबसे गंभीर सवाल यह है कि क्या वर्दी में शराब पीना पुलिस नियमों का उल्लंघन नहीं?
महिला द्वारा गाली-गलौज और मारपीट के बावजूद दरोगाओं ने कार्रवाई क्यों नहीं की?
क्या कानून सबके लिए समान है या रसूख के आगे कमजोर?
वीडियो में दरोगा बीच-बचाव करते दिखते हैं, लेकिन महिला वकील के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करते नहीं दिख रहे, जिससे पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग यूपी पुलिस और कानून व्यवस्था पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे “कानून का मज़ाक” बताया, तो कुछ ने संबंधित दरोगाओं पर निलंबन और जांच की मांग की है।
यह मामला सिर्फ एक विवाद नहीं, बल्कि वर्दी, कानून और जिम्मेदारी से जुड़ा गंभीर प्रश्न है। अब देखना यह होगा कि गाजियाबाद पुलिस प्रशासन इस वायरल वीडियो पर क्या कार्रवाई करता है और दोषियों पर कानून के मुताबिक कदम उठाता है या नहीं।





