कर्नाटक। कर्नाटक में एक फैमिली कोर्ट के बाहर उस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब तलाक के फैसले के बाद एक महिला ने अपने पति पर सरेआम हाथ उठाया। लोगों की भीड़ के बीच पत्नी ने पति को थप्पड़ मारे, बाल खींचे और गालियां दीं। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पति मुस्कुराता और हंसता हुआ नजर आया, जिससे मौके पर मौजूद लोग भी चौंक गए।
तलाक और एलिमनी बना विवाद की जड़
मामला पति-पत्नी के बीच चल रहे तलाक केस से जुड़ा है। पत्नी ने कोर्ट में एलिमनी के तौर पर 6 लाख रुपये प्रति माह की मांग की थी। बताया जा रहा है कि पत्नी स्वयं तकनीकी क्षेत्र में शिक्षित और कार्यरत है। वहीं, अंतिम फैसले से पहले पति ने अपनी संपूर्ण संपत्ति अपनी मां के नाम ट्रांसफर कर दी थी।
कोर्ट का फैसला: एलिमनी ‘शून्य’
जब कोर्ट में पति की आय और संपत्ति का आकलन किया गया तो उसके नाम पर कोई संपत्ति या आय दर्ज नहीं पाई गई। इसके बाद अदालत ने एलिमनी के रूप में ‘शून्य’ (Zero Alimony) का निर्णय सुनाया। यह फैसला पत्नी के लिए अप्रत्याशित था।
फैसले के बाद फूटा गुस्सा
कोर्ट से बाहर निकलते ही पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा। उसने पति पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्नी जितना अधिक आक्रोशित होती गई, पति उतना ही शांत और मुस्कुराता हुआ दिखाई देता रहा। हर थप्पड़ के बाद पति का मुस्कुराना पत्नी को और अधिक फ्रस्ट्रेट करता दिखा, जिससे स्थिति और बिगड़ती चली गई।
भीड़ में बना तमाशा, कानून-व्यवस्था पर सवाल
घटना के दौरान कोर्ट परिसर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, जबकि कई ने मोबाइल से वीडियो भी बनाए। इस घटना ने कोर्ट परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था और ऐसे मामलों में काउंसलिंग व क्राइसिस मैनेजमेंट की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर बहस
यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग इसे कानूनी खामियों से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे घरेलू विवादों में बढ़ते तनाव का उदाहरण बता रहे हैं।
कर्नाटक फैमिली कोर्ट के बाहर हाई-वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति की की पिटाई, मुस्कुराता रहा पति
