सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजेदार वीडियो: बच्चे को शेर से नहीं, मम्मी से ज्यादा डर!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वायरल वीडियो ने लाखों लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है। वीडियो में एक छोटा बच्चा शेर से भिड़ने के बजाय अपनी मम्मी से डर रहा है और उसका डायलॉग इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है — “छोड़ दे मेरी मम्मी… चकना चूर कर देंगी!”

यह वीडियो एक चिड़ियाघर का बताया जा रहा है, जहां शेर पिंजरे के अंदर से एक बच्चे की टी-शर्ट को जाली के पार पकड़ लेता है। बच्चा डर के मारे भागने की कोशिश करता है, लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाती और हंसाती है वो है बच्चे का शेर की बजाय मम्मी से डरना।

बच्चा कहता है – “छोड़ दे नहीं तो मेरी मम्मी चकना चूर कर देंगी!”
यह मासूम डायलॉग सुनकर हर कोई यही कह रहा है —
“शेर तो जंगल का राजा है, पर मम्मी… वो घर की सरकार हैं!”

वीडियो पर आ रहे मजेदार रिएक्शन:

“शेर मम्मी से डर जाए, तो समझो असली ताकत किसके पास है!”

“ये बच्चा नहीं, भावी नेता है!”

“मम्मी का खौफ इंटरनेशनल हो गया अब!”


इस फनी वायरल वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और यह इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और फेसबुक रील्स पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

Exit mobile version