
पेंच टाइगर रिज़र्व के पास का मामला
सिवनी (मध्यप्रदेश): मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पेंच टाइगर रिज़र्व से सटी एक बस्ती में शुक्रवार देर रात ऐसा वाकया हुआ, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। गांव के 52 वर्षीय मजदूर राजू पटेल ने आधी रात को असली बाघ को “बड़ी बिल्ली” समझ लिया और न सिर्फ उसके सिर पर हाथ फेर दिया बल्कि उसे देसी शराब ऑफर भी कर दी!
जानकारी के अनुसार, रात करीब 1 बजे राजू पटेल ताश खेलने और देसी शराब पीने के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में उसने गली में एक बड़ी आकृति देखी, जो उसे किसी बिल्ली जैसी लगी। राजू ने प्यार से पुकारा “आ बिल्ली…” और पास जाकर उसके सिर पर हाथ फेर दिया। लेकिन अगले ही पल “बिल्ली” जंगल की ओर बढ़ी और गांव के कुत्ते भौंकने लगे। तभी राजू को अहसास हुआ कि वह टाइगर था, कोई बिल्ली नहीं!
सुबह जब गांव वालों ने बताया कि उसी समय पास के जंगल से एक बाघ के आने की पुष्टि हुई है, तो राजू ने मुस्कुराते हुए कहा “अरे साहब, मुझे तो लगा कोई बड़ी बिल्ली है… बाघ निकल गया तो क्या हुआ, प्यार से ही गया न!”
वन विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाघ पेंच रिज़र्व की सीमा में लौट गया है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
यह घटना सोशल मीडिया पर ‘पेंच का नशेड़ी और बाघ’ के नाम से वायरल हो रही है।
कहा जा रहा है कि इस बार बाघ भी सोच में पड़ गया “यह इंसान था या मज़ाक?”



