लखनऊ। धार्मिक आस्था और नैतिकता को झकझोर देने वाली एक हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आई है। यहां प्राचीन शीतला मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के पास रखी दानपेटी को एक चोर चोरी कर ले गया, लेकिन चोरी का तरीका और उसका व्यवहार अब चर्चा का विषय बन गया है। प्रत्यक्षदर्शियों और CCTV फुटेज के अनुसार, चोर मंदिर में आया, पहले श्रद्धा से हनुमान जी के दर्शन किए, कुछ देर तक मंदिर परिसर में रुका और फिर मौका देखकर दानपेटी उठाकर ले गया। हैरानी की बात यह रही कि मंदिर से बाहर निकलने से पहले उसने एक बार फिर हनुमान जी की ओर देखा, मानो भगवान की ओर पीठ नहीं करना चाहता हो।
आस्था या दिखावा?
यह दृश्य लोगों को गहरे असमंजस में डाल रहा है। एक ओर चोर का यह व्यवहार धार्मिक मर्यादा का दिखावा प्रतीत होता है, वहीं दूसरी ओर दानपेटी चोरी करना सीधे-सीधे आस्था और विश्वास पर प्रहार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आस्था होती तो चोरी नहीं करता, और अगर चोरी करनी ही थी तो यह नाटक क्यों?
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
मंदिर प्रशासन में नाराजगी
मंदिर समिति और श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। समिति का कहना है कि दानपेटी में श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास की कमाई होती है, जिसे चोरी करना केवल आर्थिक अपराध नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है।
समाज के लिए संदेश
यह घटना समाज के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, क्या सिर्फ भगवान के सामने झुक जाना आस्था है, या ईमानदारी और नैतिकता भी उतनी ही जरूरी हैं?
लखनऊ के इस मंदिर में हुई यह चोरी केवल एक अपराध नहीं, बल्कि उस सोच को उजागर करती है जिसमें दर्शन और दान दोनों को स्वार्थ से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल श्रद्धालु मांग कर रहे हैं कि मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई जाए और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो, ताकि आस्था के स्थलों की पवित्रता बनी रहे।
दर्शन भी, चोरी भी! लखनऊ के प्राचीन शीतला–हनुमान मंदिर में आस्था पर सवाल
